लड़कियों को पढ़ाएं. देश को ताकतवर बनाएं.

भारत में स्कूल में दाखिला लेने वाली 100 लड़कियों में से सिर्फ़ एक लड़की 12वीं क्लास तक पढ़ाई पूरी कर पाती है.1 अगर भारत आने वाले वक्त को बेहतर बनाना चाहता है, तो लड़कियों को पढ़ाने से अच्छा कोई और कदम नहीं हो सकता. इस समस्या पर जागरूकता लाने के लिए हम YouTube क्रिएटर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

इन संगठनों की मदद करके आप भी इस कैंपेन का हिस्सा बनें.

UNICEF

UNICEF दुनिया की सबसे कठिन जगहों में काम करता है ताकि वह दुनिया के सबसे पिछड़े बच्चों तक पहुंच सके. उनके जीवन को बचाने के लिए. उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए. उनकी क्षमताओं को पूरा करने के लिए

190 देशों और क्षेत्रों में हम हर बच्चे के लिए, हर जगह, हर दिन, सभी के लिए बेहतर दुनिया बनाने का काम करते हैं.

और हम कभी हार नहीं मानते.

दान करें और ज़्यादा जानें
Girl Effect

हमारा संगठन एक ऐसा रचनात्मक गैर-लाभकारी संगठन है जो लड़कियों को अपनी ज़िंदगी बदलने का मौका देता है. इसे Nike Foundation ने शुरू किया और हम मीडिया, तकनीक, ब्रैंड और अंतरराष्ट्रीय विकास के विशेषज्ञ हैं: हमारे पास कई तरह के कौशल हैं जिनके इस्तेमाल से हम दुनिया की समस्याओं को अलग ढंग से हल करते हैं.

हम दुनियाभर में ऐसी जगहों पर काम करते हैं जहां लड़कियां हाशिये पर हैं और उनका वजूद खतरे में है. हम युवाओं के लिए ऐसे तरीके इस्तेमाल करते हैं जिन्हें वे पसंद करते हैं और उनसे इंटरैक्ट करते हैं. और यह सभी मीडिया और मोबाइल तकनीक के ज़रिए वितरित किया जाता है जिनका वे रोज़ इस्तेमाल करते हैं – कौशल बनाने वाले ऐप्लिकेशन से लेकर उन टीवी ड्रामा तक जो खास समस्याओं पर बात करते हैं और लड़कियों की लिखी गईं पत्रिकाओं तक.

दान करें और ज़्यादा जानें
Malala Fund

Malala Fund ऐसी दुनिया के लिए काम कर रहा है जहां सभी लड़कियां निडर होकर सीख सकें और अगुवाई कर सकें.

दान करें और ज़्यादा जानें
वीडियो स्वयंसेवक

वीडियो स्वयंसेवक (VV) एक वैकल्पिक मीडिया लैंडस्केप बनाने पर काम कर रहा है, जिसमें गंदी बस्तियों और गांवों में रह रहे दुनियाभर के हज़ारों लोग अच्छी क्वालिटी की वीडियो सामग्री बना रहे हैं, जो समुदाय में जागरूकता लाता है और उन्हें आवाज़ उठाने लायक बनाता है.

हम दर्शकों से जुड़ाव वाले, स्थानीय मालिकाना हक के मीडिया मॉडल और डिवाइस प्रशिक्षण प्रोग्राम बनाते हैं जिससे समुदाय को खुद को चलाने के लिए पत्रकारिता, तार्किक सोच और क्रिएटिव कौशल मिलता है.

दान करें और ज़्यादा जानें

लोगों पर असर डालने वाले क्रिएटर्स YouTube का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह जानने के लिए हमारे चैनल की सदस्यता लें.