क्या आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों पर असर डालना चाहते हैं? हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं.

'YouTube क्रिएटर अकादमी' पर ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराने वाले बेहतरीन क्रिएटर्स की कहानियों से सीखें. ये कोर्स खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जो समाज को बेहतर बनाने के नए तरीके ढूंढते रहते हैं.

YouTube के ज़रिए समाज में बदलाव लाने से जुड़ी 5 बुनियादी बातें

शेयर करने लायक बनाएं

आपका वीडियो ऐसा होना चाहिए कि इसे देखने वाले इसे अपनी जान-पहचान के लोगों को भी दिखाएं. अपनी कहानियां इस तरह सुनाएं कि लोग खुद को उनसे जोड़ पाएं. अपनी कहानी में ऐसी चीज़ें शामिल करें जिसके बारे में लोग फ़िलहाल बातें कर रहे हैं, इससे लगेगा कि वीडियो बिल्कुल अभी का है. अपनी कहानी में कुछ ज़रूरी बातें भी बताएं, जिससे देखने वाले को लगे की उसने सही जगह पर समय खर्च किया है.

खोजने लायक बनाएं

पूरी कोशिश करें कि आपके वीडियो सर्च नतीजों में सबसे ऊपर पहुंच जाएं. अपनी कहानी इस तरह तैयार करें कि वह चर्चा में चल रहे विषयों से जुड़ी हुई दिखाई दे और "सदाबहार" हो, जैसे काम करने के तरीके और ट्यूटोरियल. इस तरह जब साइट पर लोकप्रिय विषयों से जुड़े वीडियो ज़्यादा देखे जाएंगे, तो आपका वीडियो भी "मिलते-जुलते वीडियो" के रूप में दिखाई देगा.

नियमित रूप से वीडियो डालें

एक तय शेड्यूल के मुताबिक समय-समय पर अपने वीडियो पोस्ट करते रहने से आपके वीडियो पसंद करने वाले दर्शकों की आपके मकसद में दिलचस्पी बनी रहती है. एक जैसे फ़ॉर्मैट, विषय, और/या अनुभव देने वाले वीडियो पोस्ट करते रहने से हमेशा जुड़े रहने वाले सदस्य बनाने में मदद मिलती है. ये सदस्य आपके मकसद में मदद करने के लिए आपके चैनल पर वापस आते रहते हैं.

समुदाय

दर्शकों के समुदाय से बातचीत करें. अपने वीडियो में सीधे दर्शकों से बात करें और उन्हें सवाल पूछने के लिए प्रोत्साहित करें. जैसे, उन्हें टिप्पणी सेक्शन में अपने विचार और अनुभव बताने के लिए कहें और अपने आने वाले वीडियो में इन विचारों और अनुभवों का इस्तेमाल करें.

समय-समय पर वीडियो डालें

ऐसी सीरीज़ बनाएं जिससे मिलती-जुलती सीरीज़ दोबारा बनाना आसान हो, इससे आपके दर्शकों का ध्यान आपके वीडियो पर लगा रहेगा. "धमाकेदार" वीडियो से आपके चैनल पर बहुत-से दर्शक आ सकते हैं, लेकिन बेहतर तरीका ये है कि अपने ज़्यादा खास वीडियो के साथ-साथ कुछ आसानी से बनने वाले हल्के-फुल्के वीडियो भी बनाएं. इससे खास वीडियो बनाने के दौरान अपने दर्शकों को जोड़े रखने में आसानी होगी.

poster-most-shocking-second-a-day-video.jpg
poster-sochi-2014.jpg
poster-greenwash.jpg
poster-african-men.jpg
poster-leeza.jpg

समाज को बेहतर बनाने के बारे में 'YouTube क्रिएटर अकादमी' से सीखने वाली बातें

दूसरे टूल और संसाधन

YouTube गिविंग

YouTube पर पैसे इकट्ठा करने के लिए पहले से मौजूद हमारे टूल का इस्तेमाल करके, दर्शक सीधे वीडियो से आपके संगठन या मकसद के लिए दान दे सकते हैं.

इंटरैक्टिव वीडियो

"किसी भी यूआरएल पर ले जाएं" कार्ड की मदद से अपने दर्शकों को कैंपेन के लैंडिंग पेज पर ले जाएं. ये खास कार्ड होते हैं जो किसी भी बाहरी यूआरएल से लिंक करने की सुविधा देते हैं.

YouTube स्पेसेज़ का इस्तेमाल करें

क्रिएटर्स से जुड़ने का तरीका जानें और याद रखे जाने लायक वीडियो का अनुभव दें. साथ ही, दुनिया भर में मौजूद 10 'YouTube रचनाकार स्टूडियो' में से कहीं भी हमारे वीडियो निर्माण के टूल और टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठाएं. हालांकि इसकी कुछ सीमाएं हैं.

'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' के टूल

गैर-लाभकारी संगठनों के लिए G Suite और Google ऐड ग्रांट जैसे कई दमदार टूल का पूरा फ़ायदा उठाएं.

लोगों पर असर डालने वाले क्रिएटर्स YouTube का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह जानने के लिए हमारे चैनल की सदस्यता लें.