अपने अभियान को तेज़ी से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए YouTube की पहुंच का पूरा फ़ायदा उठाएं.

जानें कि YouTube समाज को कैसे बेहतर बनाता है.

नई पीढ़ी के युवाओं से बात करें.

अमेरिका में किसी भी केबल नेटवर्क की तुलना में YouTube की पहुंच ज़्यादातर 18-34 साल के लोगों तक है. हमें गर्व है कि यह दुनिया के सबसे बड़े ऐसे दर्शक वर्ग का प्लैटफ़ॉर्म है जो समाज को बेहतर बनाने में सबसे ज़्यादा असर डालते हैं. ये दर्शक हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर कुछ सीखने, खुश रहने, और प्रेरणा लेने के लिए हर दिन आते हैं.

एक अरब से ज़्यादा सक्रिय उपयोगकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाएं.

दुनिया भर में इंटरनेट से जुड़े करीब एक तिहाई लोग YouTube का इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि हर महीने 1.5 अरब लोग आपकी कहानी देख सकते हैं और आपके मकसद से जुड़ सकते हैं. हमें गर्व है कि दुनिया भर के लोग हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं: YouTube को 90 से ज़्यादा देशों में स्थानीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, यह 76 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है.

असरदार तरीके से अपनी बात ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं.

YouTube पर हर रोज़ सबसे ज़्यादा वीडियो देखे जाते हैं. हमारे दर्शक सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस पर ही रोज़ औसतन एक घंटे से ज़्यादा समय YouTube देखने में बिताते हैं. समाज को बेहतर बनाने के लिए अपने संदेश को लोगों तक सही से पहुंचाएं.

समाज को बेहतर बनाने की शुरुआत करें.

दर्शकों से जुड़ने और उन पर असर डालने के लिए वीडियो एक दमदार टूल है. हम समाज को बेहतर बनाने के लिए असरदार कहानियां सुनाने का हुनर सिखाते हैं. इसके लिए हम वीडियो बनाने के बारे में आसानी से समझ में आने वाली सामग्री उपलब्ध कराते हैं. हम इस तरह के असरदार वीडियो बनाने के बारे में बताते हैं जिससे लोग भावनात्मक तौर पर जुड़ सकें और समाज को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा सकें.

हमारे मूल्य

अपनी बात कहने की आज़ादी

हमारा मानना है कि लोगों को आज़ादी से अपनी बात कहने, अपनी राय रखने, और खुलकर बातचीत करने का मौका मिलना चाहिए. साथ ही, हम मानते हैं कि कुछ नया करने की आज़ादी ही नई आवाज़ों, फ़ॉर्मैट, और संभावनाओं को जन्म देती है.

अपनी बात कहने की जानकारी

हमारा मानना है कि सभी लोगों को आसानी से जानकारी मिलनी चाहिए. साथ ही, शिक्षा देने, समझ बढ़ाने, और दुनिया की सभी छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी सहेजने के लिए वीडियो एक दमदार टूल है.

अपनी बात कहने की मौका

हमारा मानना है कि सभी को अपनी पहचान बनाने, कारोबार शुरू करने, और अपनी शर्तों पर सफल होने का मौका मिलना चाहिए. साथ ही, आम लोग— न कि कुछ खास व्यक्ति— यह तय करें कि क्या लोकप्रिय होना चाहिए.

जुड़ने की आज़ादी

हमारा मानना है कि हर किसी को समुदाय से मदद पाने, समाज को बेहतर बनाने में आने वाली रुकावटों को दूर करने, दुनिया भर के लोगों से जुड़ने में आ रही मुश्किलों को दूर करने, और एक-दूसरे के हितों और मकसदों के लिए साथ आने का मौका मिलना चाहिए.

हमारे सहयोगियों के बारे में जानें

समाज में बदलाव लाने के लिए उठाए गए कदम

पार्टनर

लोगों पर असर डालने वाले क्रिएटर्स YouTube का इस्तेमाल कैसे करते हैं, यह जानने के लिए हमारे चैनल की सदस्यता लें.